भोपाल:CM बोले- 12th पास 78 हजार बच्चों को लैपटॉप देंगे

इंडिया फर्स्ट न्यूज़।

स्कूल टॉपर छात्रों को भी ई-स्कूटी मिलेगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, इस साल हम 12th के 78 हजार बच्चों को लैपटॉप देंगे। हायर सेकंडरी (12th) में जो बेटी स्कूल टॉपर होगी, उसे ई-स्कूटी दी जाएगी। लेकिन, आज मैं सोच रहा हूं कि अब बेटों को भी दे डालूं। हम यह तय करते हैं कि हायर सेकंडरी स्कूल के टॉपर छात्र को भी ई-स्कूटी दी जाएगी।CM ने मंगलवार को भोपाल के रविंद्र भवन में 10वीं-12वीं के टॉपर्स और UPSC में सिलेक्टेड मध्यप्रदेश के कैंडिडेट्स को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, पहले MP के बहुत कम बच्चे UPSC में सिलेक्ट होते थे। अब हमारे 53 बच्चे सिलेक्ट हुए हैं। 2020 में 38, 21 में 39 और इससे भी तीन साल पहले देखें तो 15 से 20 का औसत रहता था। 10th-12th में भी बेटा-बेटी आगे बढ़ें। प्रतिभा गांव, शहर, अमीरी, गरीबी नहीं देखती।जीवन में बड़ा करो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देख लो। एक चाय बेचने वाले परिवार में जन्म लेकर आज दुनिया में भारत की जय-जयकार करा रहे हैं।

 

UPSC में सिलेक्ट हुए दतिया के शिवम यादव ने कहा, मेरी एजुकेशन ग्वालियर से हुई। BSF स्कूल टेकनपुर से 10वीं-12वीं किया। UPSC मेरा पहला प्रयास था। तैयारी घर पर रहकर की। इंटरनेट से पढ़ाई की।आज हर चीज ऑनलाइन उपलब्ध है। UPSC की तैयारी अब गांव में रहकर भी की जा सकती है। शिवम की 21वीं रैंक आई है।

जब CM छात्रा से बोले ये माइक थोड़ा गड़बड़ है…
मंच पर नरसिंहपुर की 12वीं की टॉपर छात्रा नेहा लोधी को स्पीच के लिए बुलाया गया। मुख्यमंत्री ने खुद माइक संभाला और कहा- स्नेहा यह माइक थोड़ा गड़बड़ है, स्नेहा को नेहा बना देता है। CM ने पूछा सफलता कैसे प्राप्त की? छात्रा ने कहा- स्कूल के सभी टीचर खासकर डॉ. बीएस शर्मा को इसका क्रेडिट दिया। कहा, सेल्फ स्टडी भी करना जरूरी है, यह नहीं कि आप पूरी तरह टीचर पर ही डिपेंड हो जाओ। स्नेहा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर की छात्रा हैं। indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

#DGCA | SHA SHIB FLYING ACADEMY IN QUESTION AGAIN | CRASH LANDING OF TRAINEE AIRCRAFT AT KHAJURAHO |

INDIA FIRST | BHOPAL / KHAJURAHO | BUREAU | Recent Crash Landing: VTVPI Trainee Aircraft a…