खरगोन:अलमारी तोडकर निकाले 8 से 9 लाख रूपये

इंडिया फर्स्ट न्यूज़।संवाददाता शुभम

सोनम एग्रोटेक कॉटन जिनिंग फैक्ट्री में करीब 8 से 9 लाख रुपए की लूट, बीती रात हुई वारदात। नकाबपोश चड्डी बनियान पहने थे करीब 10 से 12 लूटरे,मजदूरों पर पथराव भी किया। केश काउन्टर से अलमारी तोडकर निकाले 8 से 9 लाख रूपये, जिनिंग मालिक सचिन महाजन द्वारा बैक से किसानो को पेमेन्ट करने निकाले थे

कल ही निकाले थे 25 लाख रूपये, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, डाॅग स्क्वाड की टीम भी पहुंची, आधी तूफान में दो दिन पूर्व टूटी दीवार की तरफ से घुसे थे लुटेरे। खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र के बिस्टान रोड की घटना।indiafirst.online 



Comments are closed.

Check Also

#DGCA | SHA SHIB FLYING ACADEMY IN QUESTION AGAIN | CRASH LANDING OF TRAINEE AIRCRAFT AT KHAJURAHO |

INDIA FIRST | BHOPAL / KHAJURAHO | BUREAU | Recent Crash Landing: VTVPI Trainee Aircraft a…