
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 4 दिन के दौरे के तहत आज हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बॉर्डर विवाद को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इसके बाद उनके सम्मान में खास लंच भी आयोजित किया जाएगा। यात्रा के दौरान प्रचंड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे।
नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में प्रचंड का ये चौथा भारतीय दौरा है। बुधवार को वो दोपहर करीब 3 बजे भारत पहुंचे थे। यहां भारत की संस्कृति राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया था। प्रचंड नई दिल्ली में नेपाल-भारत बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे। प्रचंड भारत में मौजूद नेपाली समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
indiafirst.online