4 जून को आयोजन होगा ब्राह्मण का महाकुंभ, सीएम शिवराज को दिया न्यौता

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।
जंबूरी मैदान मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की गर्मागर्मी में 4 जून को ब्राह्मण समाज भोपाल के जंबूरी मैदान में महाकुंभ (हुंकार) का आयोजन करने जा रहे हैं। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गौरीशंकर काका एवं मुख्य प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के समस्त ब्राह्मण समाज संगठन के पदाधिकारी मिलकर महाकुंभ (हुंकार) का आयोजन करने जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि आगामी 4 जून को सुबह 10 बजे से महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। इस महाकुंभ में सभी राजनीतिक दलों के ब्राह्मण प्रतिनिधियों को (जो ब्राह्मण समाज का नेतृत्व करते हैं) उन्हें आमंत्रित किया गया है।

पदाधिकारी ने सीएम शिवराज को दिया न्यौता

ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गौरीशंकर काका एवं मुख्य प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि, इस महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी गुरुवार यानी 1 जून को निमंत्रण दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा, रघुनंदन शर्मा को भी आमंत्रित किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विष्णु दत्त शर्मा, पंडित गोपाल भार्गव, पंडित नरोत्तम मिश्रा, पंडित आलोक शर्मा, पंडित कैलाश मिश्रा, पंडित के के मिश्रा, पंडित संजय शर्मा विधायक को भी आमंत्रित किया गया है।

इस प्रकार प्रदेश के समस्त ब्राह्मण राजनेताओं को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। लगभग 500000 लोगों का लक्ष्य इस महाकुंभ में रखा गया है। जिसमें की प्रदेश के समस्त जिलों से यह आश्वासन प्राप्त हुआ है कि, वे अधिक से अधिक संख्या में अपने स्वयं के वाहन से जम्बूरी मैदान मैं 4 जून को उपस्थित होंगे। बतादें कि 11 सूत्री मांगों को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आशीर्वाद देने के लिए अनंत श्री विभूषित द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य श्री स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज समस्त ब्राह्मण समाज को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गौरीशंकर काका एवं मुख्य प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि, इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपनी एकता प्रदर्शित करके हमारी 11 सूत्री मांगों को सरकार के सामने रखेंगे, साथ ही निवेदन करेंगे कि यह हमारी 11 सूत्री मांगे मानी जाए। चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि जो 11 सूत्री हमारी मांगे हैं वह प्रेस नोट में संलग्न है और इन मांगों को लेकर ही यह कार्यक्रम रखा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ने कहां कि, यह आयोजन ना भारतीय जनता पार्टी के विरोध में किया जा रहा है और ना ही कांग्रेस के समर्थन में, यह हमारा गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। उन्होंने आगे कहां कि यह कार्यक्रम समाज की एकता का परिचय देगा। इस आयोजन हेतु सभी सामाजिक बंधु तत्परता से अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…