
इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल।
सामाजिक संस्था ‘सरोकार’ के तत्वावधान में 3 जून 2023 शनिवार को शाम 4 बजे रवीन्द्र भवन भोपाल में ‘अभ्युदय भारतम्’ विषय पर ‘एक संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, बेबाक और ओजस्वी वक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का उद्वोधन होगा।
यह जानकारी सरोकार संस्था के अध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने दी। उन्होंने बताया कि सरोकार संस्था भोपाल एक राष्ट्रवादी एवं वैचारिक लोगों का समूह है, जो विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराती रही है, संस्था द्वारा विभिन्न वैचारिक उद्वोधनों में लेखक श्री चेतन भगत,पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह,ओजस्वी वक्तागण श्री मनोज जोशी,डॉ संबित पात्रा जैसे विषय प्रवर्तकों के माध्यम से राष्ट्रवादी विषयों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है।
श्री राहुल कोठारी ने आगामी 3 जून 2023 शनिवार को शाम 4 बजे रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित ‘अभ्युदय भारतम्’ विषय पर सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी के ‘एक संवाद’ कार्यक्रम में राजा भोज की नगरी भोपाल के सभी उत्कृष्ट श्रोताओं से उपस्थित होने की अपील की है।