
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। संवाददाता राजेन्द्र बाजपेयी जगदलपुर
जगदलपुर में सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने साईकिल यात्रा कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया है ….27 मई से 21 जून तक मनाए जा रहे योग दिवस को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जगदलपुर के मां दंतेश्वरी के प्रांगण में सीआरपीएफ के अधिकारी और जवानों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने 5 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर अपने आप को तंदुरुस्त रखने के लिए लोगों से आह्वान किया साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों ने भी योग के साथ-साथ सायकल चलाने को लेकर संकल्प लिया है ।
उल्लेखनीय है कि 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा और उसके पहले अपने आप को फिट रखने के लिए साइकिल चलाना एक बेहतर माध्यम है ।
सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार और केंद्रीय पुलिस बल नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ सेक्टर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा जारी दिशा निर्देश आदेश अनुसार समय-समय पर युवको के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और उसी के तहत साइकिल रैली कर लोगों में जागरूकता लाने के लिए और संदेश देने के लिए साइकल रैली का आयोजन किया गया इस साइकिल रैली का उद्देश्य योग से और साइकिलिंग से आम आदमी अपने आप को फिट और तंदुरुस्त रख सकता है।