दमोह मामले में स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर होगी

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दमोह के गंगा जमुना स्कूल मामले में पहले ही दिन जांच के आदेश दे दिए थे और पुलिस की चार दिनों से जारी जांच में जो तथ्य सामने आ रहे है पुलिस उस पर नजर बनाए हुए हैं बच्चियों के बयान ले लिए गए हैं और उस पर पुलिस वैधानिक कार्रवाई करने जा रही है।स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर के निर्देश मेने दे दिए है।

गृह मंत्री ने कहा किइसके साथ ही स्कूल के लोगो मे भारत के नक्शे में जो छेड़छाड़ की बात सामने आ रही है उसकी भी अलग से जांच करने को मैने कहा है। दोषी पाए जाने पर इस पर अलग से कार्यवाही की जाएगी।वही इस मामले में टेरर फंडिंग के प्रश्न पर गृह मंत्री ने कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी । गृह मंत्री ने कहा कि में एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि मध्य प्रदेश में इस तरह की सोच और संगठनों को सर उठाने नहीं दिया जाएगा।जो भी यह प्रयास करेगा उसे नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…