
इंडिया फर्स्ट ।भेरूंदा ।हेमंत वैष्णव ।
भेरूंदा ( सीहोर ) में कल 23 जून को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का ग्राम गिल्लोर आयोजन किया जाएगा ।

पहले यह आयोजन भेरूंदा में होना था परंतु बारिश के कारण इस सम्मेलन को भेरूंदा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम गिल्लोर के एक वेयरहाउस में आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 470 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा जिसमें बुधनी के 129 जोड़ें एवं भेरूंदा के 341 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा।कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल दोपहर 2:00 बजे भेरूंदा के ग्राम गिल्लोर पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद देंगे।indiafirst.online