आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार, NSA एक्ट लगाकर होगी कार्रवाई

इंडिया फर्स्ट | सीधी । मध्य प्रदेश के सीधी में शर्मसार करने वाली वारदात का आरोपी गिरफ्तार हो गया है। दरअसल, प्रवेश शुक्ला नाम के शख्स का एक आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद सीएम शिवराज तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी के ऊपर NSA एक्ट लगाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। वहीं इस बीच कांग्रेस ने आरोपी शख्स को बीजेपी का नेता बताया है। वहीं सीधी जिले की ASP अंजू लता पटले ने बताया कि आरोपी (प्रवेश शुक्ला) को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

https://youtube.com/shorts/8DwZWO4Bbvs?feature=share

बीजेपी द्वारा जांच कमेटी गठित

आरोपी खुद को बता रहा बेगुनाह

मुख्यमंत्री शिवराज ने NSA लगाने का ऐलान किया तो पुलिस ने घटना के 9 दिन बाद कल रात दो बजे आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर दबाव पड़ा और टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की गई। आज रात करीब दो बजे पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने लेकर आई। इस बीच पीड़ित युवक ने हलफनामा देकर कहा है कि आरोपी ने उसके साथ ऐसा कुछ नहीं किया जो वीडियो में दिख रहा है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

गमछा लपेटकर भागने की फिराक में था BJP नेता

Pravesh Shukla Arrested मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना में भाजपा (BJP) नेता प्रवेश शुक्ला नशे में धुत सीढ़ी पर बैठे एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कर देता है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। घटना सीधी जिले के कुबरी गांव के बहरी बाजार का है। प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने 4-5 जुलाई की रात गिरफ्तार कर लिया है।साइबर सेल की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

CM शिवराज ने कहा- ऐसी कार्रवाई करेंगे दो उदाहरण बने

कांग्रेस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को लेकर क्या है’

कौन है आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाला आरोपी

भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने निर्देश दिए हैं कि कठोरतम सजा दी जाए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी कार्रवाई जो उदाहरण बने। आरोपी के बीजेपी नेता होने के आरोप पर सीएम ने सीधे शब्दों में कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता और ना कोई पार्टी होती है। अपराधी केवल अपराधी है उसे सजा मिलेगी।

भोपाल: पेशाब कांड पर कमलनाथ का बयान

आदिवासी भाई बहनो का हो रहा अपमान

वीडियो देखकर रूह कांप जाती है: कमलनाथ

सत्ता का नशा BJP नेताओं में चढ़ा: कमलनाथ

‘घटना टंटया मामा, बिरसा मुंडा का अपमान

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…