अजय चंद्राकर बोले-पूरी कैबिनेट जेल में होगी सेंट्रल फंड के दुरुपयोग का आरोप

इंडिया फर्स्ट। रायपुर।

गृहमंत्री अमित शाह से छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता सेंट्रल फंड की CBI जांच कराने की मांग करने वाले हैं। साथ ही सरकार को बर्खास्त करने की मांग भाजपा के नेता करेंगे। आज से दो दिनों तक केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर में रहेंगे और इसके बाद 7 जुलाई को पीएम नरेन्द्र मोदी का दौरा होगा। जिसे लेकर सूबे में सियासी माहौल गरमाया हुआ है।

बीते दिनों कांग्रेस ने पूर्ववर्ती रमन सरकार पर 1 लाख करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। जिसके जवाब में बुधवार को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर राज्य सरकार पर केन्द्र के फंड का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कट कॉपी और पेस्ट लेकर कांग्रेस प्रवक्ताओं ने पूर्ववर्ती रमन सरकार के समय के 34 घोटालों आरोप लगाया है। सत्ताधारी पार्टी आरोप नहीं लगाती, बल्कि जांच करती है। उन्होंने कहा कि सरकार घोटाले के दो आरोपी अधिकारी को क्यों संरक्षण दे रही है। चंद्राकर ने ये दावा किया कि हमारी सरकार आएगी तो हम इनके घोटालों की जांच करेंगे और ये दावा है कि पूरी कैबिनेट जेल में होगी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…