राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा को लेकर होगी अफसरों की बैठक

इंडिया फर्स्ट। उदयपुर।

राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा को लेकर उदयपुर में 7 जुलाई को बैठक होगी। इसमें 15 जिलों के कलेक्टर व एसपी भी भाग लेंगे। इधर, उदयपुर के प्रशासन ने इस आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। राज्यों के राज्यपाल के साथ इस तरह की उदयपुर में पिछले 15 सालों में तो पहली बैठक है। बैठक में दोनों राज्यों के अफसर एक-दूसरे के सामने सीमा को लेकर अपने विचार प्रकट करेंगे।

बैठक में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आएंगे। इसके अलावा दोनों राज्यों के 15 जिलों के कलक्टर, एसपी व उस संभाग के संभागीय आयुक्त व आईजी भाग लेंगे।

बैठक के एजेंडे की बड़ी बात

राजस्थान-मध्यप्रदेश के बीच समन्वय बना रहे।
दोनों राज्यों के अफसरों आपस में बैठकर चर्चा करें।
संबंधित जिले के अफसर एक-दूसरे के जिले की जो भी समस्या हो उसको रख सकते हैं।
एक-दूसरे को जो भी सहयोग की जरूरत हो उस पर भी चर्चा होगी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…