कैलाश विजयवर्गीय का संघ को लेकर बड़ा बयान

इंडिया फर्स्ट। इंदौर।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ और उससे बाहर होकर गृहमंत्री अमित शाह की टीम में पांच राज्यों के चुनाव की कमान संभालने की चर्चाओं के बीच भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को दैनिक भास्कर इंदौर के कार्यालय पहुंचे।

2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों और खुद के चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कई खुलासे किए। कहा, अभी इतना बूढ़ा नहीं हुआ कि चुनाव नहीं लड़ सकूं। पार्टी कहीं से भी कहेगी मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं। विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय के चुनाव लड़ने की अटकलों पर भी खुलकर चर्चा की।

सवाल- सीधी में आदिवासी पर पेशाब करने का मामला सामने आया है, आप इसे कैसे देखते है?

जवाब- इस पर टीका टिप्पणी करने का कोई विषय बचा ही नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा की इस मामले में कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। आरोपी पर एनएसए लगा दिया है। मकान बुलडोजर से उड़ा दिया है। अब ऐसी कोई संभावना नहीं बची है जहां अपराधी को सरंक्षण दिया गया है। सरकार इस विषय पर बहुत संवेदनशील है और सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। मैं मुख्यमंत्री की इस पर प्रशंसा करता हुं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…