CM की मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी

इंडिया फर्स्ट। भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी की। मंत्री अपने-अपने साथ घर का बना खाना लाए थे। सभी ने एक-दूसरे को खाना परोसा और साथ बैठकर खाया। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश की अलग-अलग जगहों का स्वाद चखा। इतना खाया कि उठाने के लिए आदमी की जरूरत पड़ी। शनिवार को राजधानी स्थित सीएम हाउस में ये आयोजन हुआ।

टिफिन पार्टी से पहले सीएम हाउस में ही कैबिनेट की बैठक भी हुई। जिसमें विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई। ये तय हुआ कि मंत्री सदन में विपक्ष के आरोपों का मजबूती से जवाब देंगे। साथ ही अन्य कई विषयों को लेकर भी चर्चा हुई। अनुपूरक बजट को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी।

सीएम की पत्नी साधना सिंह ने परोसा खाना

शिवराज मंत्रिमंडल की टिफिन पार्टी में कई मंत्री अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। सीएम शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं। उन्होंने खुद सभी को खाना परोसा। वे खुद टिफिन पार्टी की व्यवस्था देख रही थीं। सीएम और मंत्रियों के भोजन करने के बाद उनकी पत्नियों ने भी साथ बैठकर भोजन किया।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…