
इंडिया फर्स्ट | मध्यप्रदेश
प्रेम शुक्ला और गुरु प्रकाश पासवान भी चुनाव तक संभालेंगे कमान, जानिए कैसे होगा इलेक्शन मीडिया मैनेजमेंट
मप्र सहित 5 राज्यों में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी संगठनात्मक जमावट तेज कर दी है। मप्र का चुनाव के लिए केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया गया है। इन दोनों केन्द्रीय मंत्रियों के बाद अब मीडिया मैनेजमेंट के लिए बीजेपी ने तीन राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की तैनाती की है। गौरव भाटिया, प्रेम शुक्ला और गुरु प्रकाश पासवान को विधानसभा चुनाव तक के लिए एमपी मीडिया का प्रभारी बनाया गया है।
डेली तय होंगे मुद्दे
बीजेपी की सेंट्रल मीडिया टीम द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को प्रभार दिए जाने के बाद अब जल्द ही रोजाना मुद्दों को लेकर केन्द्र और राज्य की मीडिया टीम के बीच चर्चा होगी। डेली होने वाली वर्चुअल मीटिंग में ये तय होगा कि कौन से राष्ट्रीय मुद्दे ऐसे हैं जो मप्र में भी उठाए जाने हैं और मप्र के कौन से बडे़ मुद्दे ऐसे हैं जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाना है। अब जल्द ही एमपी की मीडिया टीम में भी इश्यु स्क्रीनिंग के लिए एक ग्रुप तैयार होगा। इस ग्रुप में शामिल मीडिया टीम के सदस्य रोजाना मुद्दों का चयन करेंगे।
बडे़ शहरों में होगा डेरा
बीजेपी से मिली जानकारी के मुताबिक गौरव भाटिया चुनाव के आखिरी एक महीने तक भोपाल में हेडक्वार्टर बनाकर तैनात रहेंगे। वहीं प्रेम शुक्ला इंदौर और गुरु प्रकाश पासवान को ग्वालियर में तैनात किया जाएगा। वहीं मप्र के एक-एक प्रवक्ता को जबलपुर, सागर, रीवा जैसे शहरों में तैनात किया जाएगा। indiafirst.online