नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट और 6 विदेशियों की मौत

इंडिया फर्स्ट। काठमांडू।

नेपाल में मंगलवार को लापता हुए हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद हो गया है। हिमालयन टाइम्स के मुताबिक, मलबे के पास से 6 शव भी बरामद हुए हैं। मलबा लिखू पीके गांव और दुधकुंडा नगर के बॉर्डर के पास मिला, जिसे लामाजुरा डांडा भी कहा जाता है। गांव के नागरिकों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी।

हेलिकॉप्टर को सीनियर कैप्टन छेट गुरुंग उड़ा रहे थे। इसमें मेक्सिको के 5 नागरिक सवार थे। गांव के लोगों ने बताया कि क्रैश होते ही हेलिकॉप्टर में धमाका हुआ और आग लग गई। इससे पहले मंगलवार सुबह हेलिकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के करीब लापता हो गया। नेपाल विमान अधिकारियों के मुताबिक, मनांग एयर के हेलिकॉप्टर ने सुकरी से काठमांडू के लिए सुबह 10:04 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही 10:13 बजे हेलिकॉप्टर का संपर्क कंट्रोल टावर से टूट गया और यह राडार से गायब हो गया था। हालांकि, हेलिकॉप्टर क्रैश क्यों हुआ, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…