भोपाल में हुई जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिली मदद

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

भोपाल में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कई जरूरतमंदों को आर्थिक मदद भी दी गई। कलेक्टर आशीष सिंह ने 70 हजार रुपए से ज्यादा की मदद की। एक पेरेंट्स को बच्चे की स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए भी कलेक्टर ने राशि दी।

कलेक्टर सिंह ने जनसुनवाई में आए आवेदकों को आर्थिक मदद प्रदान की। उन्हें रेडक्रास से अलग-अलग राशि स्वीकृत की है।

बिना स्कूल के भेजना पड़ रहा था स्कूल

आवेदक दिलीप सेन और कल्याण सिंह अहिरवार को रेडक्रॉस से 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। खालीकुन्नीस ने बताया कि बच्चों को स्कूल भेजना पड़ता है। स्कूल में ड्रेस के लिए रुपयों की आवश्यकता है। इस पर कलेक्टर ने 6 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…