
इंडिया फर्स्ट। जबलपुर।
संस्कार कांवड़ यात्रा आज गौरीघाट के सिद्धघाट से निकलेगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस बार भी श्रावण मास के पावन मौके पर संस्कार कांवड़ यात्रा मां नर्मदा के तट से प्रातः काल सात बजे दादा गुरु और संत जनों के सानिध्य में प्रारंभ होगी। इसमें करीब 40 हजार कावड़िए समेत पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हो सकते हैं। इस मौके पर भगवान भोलेनाथ का दुग्ध से अभिषेक और पूजन होगा। देव स्वरूप वृक्षों की भी पूजा होगी।
इसके बाद कांवड़िए एक कांवड़ में जल और दूसरी कांवड़ में पौधे लेकर करीब 35 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कैलाशधाम मटामर पहुंचेंगे। यात्रा आदि शंकराचार्य चौक सहित तय स्थानों से होते हुए गोकलपुर रांझी से खमरिया के मटामर स्थित कैलाश धाम में पहुंचेंगे। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा और दूसरे आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं। जिसकी देखरेख कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी टीके विद्यार्थी करेंगे।
indiafirst.online