#MP First | गुलाना का नाम होगा गोलाना ।

इंडिया फर्स्ट । शाजापुर ( मप्र )

गोलाना की सभा में सीएम शिवराज चौहान ने की बड़ी घोषणाएं ।

– गुलाना का नाम गोलाना कर दिया जाएगा

– गोलाना ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बना दिया जायगा

– गोलाना में 132 केवी का बिजली का उपकेन्द्र बना दिया जाएगा

 

 

– गोलाना का सीएम राइज स्कूल बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा

– विद्यालय में बाबा साहेब की प्रतिमा भी लगाई जाएगी

– गोलाना में बायपास का काम भी स्वीकृत किया जायगा

– महिषासुर मर्दिनी मंदिर के विकास में आवश्यकता अनुसार काम किया जाएगा

– कुमारिया खास में मनकामनेश्वर मंदिर का जीर्णोंउद्धार किया जायगा ।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…