
इंडिया फर्स्ट। उज्जैन।
महाकाल सवारी के दौरान छत से थूकने वाले बालिग आरोपी के घर बुधवार सुबह बुलडोजर चला। सुबह 10 बजे नगर निगम और पुलिस का अमला ढोल और DJ लेकर घर गिराने पहुंचा। कार्रवाई होने तक शहर के टंकी चौक इलाके की दुकानों को खुलने नहीं दिया गया। टीम ने सबसे पहले आरोपी अदनान मंसूरी के घर को खाली करवाया। DJ पर गाने और ढोल बजवाकर मकान तोड़ा गया।
कार्रवाई के दौरान एडिशनल SP आकाश भूरिया सहित तीन थानों का बल मौजूद रहा। एडिशनल SP ने बताया कि मुनादी करवाने का नियम है।
इसी के तहत DJ को लेकर आए थे। सौहार्द्र बिगाड़ने वाले के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा गया है।
indiafirst.online