#MP FIRST। मप्र में पंचायत सचिवों को अब मिलेगा 7वां वेतनमान।

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

सीएम शिवराज सिंह चौहान का ऐलान

  • पंचायत सचिवों को मिलेगा अब 7वां वेतनमान
  • रेगुलर कर्मचारियों जैसी देंगे सुविधाएं
  • रिटायरमेंट पर मिलेंगे 3 लाख रुपए

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी वर्गों और संगठनों को साधने में जुटे हुए है। गुरुवार को भोपाल के लाल परेड ग्राऊंड में पंचायत (panchayat )सचिवो का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने पंचायत सचिवों के लिए बड़ा ऐलान किया । सीएम ने कहा कि पंचायत सचिवों को अब सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। उन्हें नियमित कर्मचारियों जैसी सुविधाएं देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रिटायरमेंट होने पर तीन लाख रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लंबे समय से सरकार से खफा चल रहे पंचायत सचिवों की नाराजगी दूर करने के लिए कई घोषणाएं कीं। कार्यक्रम में पंचायत राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, एसीएस पंचायत मलय श्रीवास्तव, शिव चौबे, रमेश शर्मा समेत पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

पंचायत सचिवों के लिए मुख्य घोषणाएं

  • सुनिश्चित करेंगे कि हर महीने की 1 तारीख को वेतन मिल जाए।
  • पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ तत्काल प्रभाव से मिलेगा।
  • समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा।
  • अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया सरल की जाएगी।
  • सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त तीन लाख रुपए दिए जाएंगे।
  • पीसीओ (पंचायत समन्वय अधिकारी) के पदों पर नियुक्ति के समय 50% आरक्षण ग्राम पंचायत सचिवों को दिया जाएगा।
  • 5 लाख रुपए का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।

 

 

Comments are closed.

Check Also

मप्र में पंचायत चुनाव की घोषणा दो चार दिन में – गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( वीडियो )

इंडिया फ़र्स्ट । दतिया । मप्र के गृहमंत्री और शिवराज सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा …