#MP First | विश्व हिन्दू परिषद ने खोला नया प्रशिक्षण केन्द्र।

इंडिया फर्स्ट । भोपाल ।
विश्व हिंदू परिषद भोपाल विभाग जिला वीर सावरकर सेवा विभाग द्वारा आज शिवानी होम्स करोंद A.C. रिपेयरिंग निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया |

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अखिल भारतीय सेवा विभाग माननीय अजय पारिख, केंद्रीय सह मंत्री सपन मुखर्जी, क्षेत्रीय सेवा प्रमुख राकेश अग्रवाल, प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव, प्रांत सेवा प्रमुख गोपाल दास राठी , विभाग मंत्री राजेश साहू विभाग सेवा प्रमुख पप्पू पालीवाल जिला मंत्री जीवन शर्मा जिला संयोजक सुनील सोनी प्रशिक्षण प्रमुख य अनिल कोंडा सहित अनेक शिक्षार्थी कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे । indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…