
इंडिया फर्स्ट।श्रीनगर।
इंडियन एयरफोर्स ने श्रीनगर एयरबेस पर मिग-29 फाइटर जेट की स्क्वाड्रन को तैनात किया है। डिफेंडर ऑफ द नॉर्थ कही जाने वाली यह स्क्वाड्रन मिग-21 फाइटर जेट की स्क्वाड्रन की जगह लेगी। ये मिग-29 फाइटर जेट अब पाकिस्तान-चीन से आने वाले खतरों का जवाब देंगे।
श्रीनगर में तैनात किए गए मिग-29 अपग्रेड किए गए हैं और मॉर्डन फीचर्स से लैस हैं। इनमें लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइलें, एयर-टू-ग्राउंड वैपन्स और दूसरे खतरनाक हथियार जोड़े गए हैं।
मिग-29 इस साल जनवरी में श्रीनगर एयरबेस पर पहुंचे थे। यहां तैनाती से पहले इन्होंने कश्मीर घाटी में उड़ान की लंबी प्रैक्टिस की।