दिग्विजय सिंह बोले- बीजेपी की योजना दंगे कराने की

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, बीजेपी हरियाणा के नूंह की तरह मध्यप्रदेश में भी दंगे कराने की योजना बना रही है। उन्होंने ये बयान भोपाल के बीएसएस कॉलेज में शनिवार को ‘विधिक विमर्श’ कार्यक्रम में दिया। कार्यक्रम में प्रदेशभर के वकील शामिल हुए।

दिग्विजय सिंह ने कहा, 2018 में विवेक तन्खा ने कांग्रेस के समर्थन में हजारों वकील खड़े किए। तब हमने सरकार बनाई थी। एक बार फिर सबसे ज्यादा वकील जुड़े हैं। जिससे उम्मीद है कि हम पूर्ण बहुत से सरकार बनाएंगे। अब हमें कोई छोड़ कर नहीं जाएगा। इस बार हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…