#MP FIRST । चयनित पटवारियों को पुलिस ने मारे लात-घूंसे

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

भोपाल में नियुक्ति प्रक्रिया को शुरु करने की मांग पर बैठे चयनित पटवारियों को पुलिस द्वारा जबरन खदेड़ने का मामला सामने आया है। इस दौरान पुलिस धरने पर बैठे चयनित पटवारियों को जबरन अपनी गाड़ी में भरकर ले गई। इस दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों पर लात-घूंसे चलाते नजर आ रहे हैं।

धरने प्रदर्शन की नही ली थी अनुमति- पुलिस

पुलिस का कहना है चयनित पटवारियों ने धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। गिरफ्तारी नहीं की गई है।

नौकरी नियुक्ति की मांग
रविवार को चयनित पटवारी बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचे। इनकी प्रमुख मांग नौकरी जॉइन कराने की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उपनिरीक्षक और शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के अनुसार जांच के साथ समानांतर रूप से नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जाए। यदि कोई दोषी पाया जाए तो उन्हें चिन्हित करके उन पर कार्रवाई की जाए। उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

Как зарабатывают на твиче: инструкция для начинающих1

Share on: WhatsApp …