#MP First | सनातन ख़ात्मे में घिरी कांग्रेस ने बजरंग बली की मूर्ति पर भाजपा को घेरा ।

इंडिया फर्स्ट । भोपाल ।

I.N.D.I.A. के घटक दल DMK के नेता उदयनिधि स्टैलिन के सनातन धर्म को ख़त्म करने के बयान पर बगले झांक रही कांग्रेस ने गुजरात में बजरंग बली की खंडित की गई मूर्ति पर भाजपा को घेरने की कोशिश की । भोपाल में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा, विधायक पीसी शर्मा और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए अभिनेता विक्रम मस्ताल ने भाजपा पर जमकर आरोप लगाए ।
मप्र कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने महाकाल लोक की सप्तर्षि मूर्ति खंडित होने को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा ।

भाजपा शासित राज्य में हनुमान जी का अपमान ?
————–

मप्र कांग्रेस ने प्रेस वार्ता आयोजित कर, गृहमंत्री अमित शाह को मप्र की जगह गुजरात जाने की नसीहत भी दी । कांग्रेस ने कहा कि अगर मूर्ति खंडित करने का अपराध किसी मुस्लिम ने किया होता तो भाजपा का रुख़ कुछ अलग होता। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सर्वधर्म सद्भाव की बात करती है । वहीं विक्रम मस्ताल ने कहा कि उनकी पार्टी 2023 में मप्र में सरकार बनाएगी । indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…