इंडिया फर्स्ट। भोपाल
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले कांग्रेस के दो बड़े नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच विवाद, अनबन और गुटबाजी की खबरें तेजी से वायरल हो रहीं थी। राजनैतिक दल जमकर इसे एक सियासी मुद्दा बनाने में जुटे हुए थे, लेकिन इसी बीच इन कथित गुटगुबाजी की खबरों पर रोक लगाने के लिए एक रोचक स्थिति पैदा हो गई। दरअसल मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र जारी के दौरान मंच पर कमलनाथ के साथ-साथ दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे। इस दौरान जब कमलनाथ ने मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने दिग्विजय सिंह को बहुत पहले अपने लिए ‘गाली खाने’ की ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ दी थी, इसके जबाब में दिग्गी यानि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने क्या कहा सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें,,,
https://x.com/digvijaya_28/status/1714210806798373337?s=20
आपको बता दें वचन पत्र जारी करते समय कमलनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत में मजाकिया अंदाज में कहा कि अभी उनके पास दिग्विजय सिंह के ‘कपड़े फाड़ने’ से जुड़ी बात सामने आई है। इस पर मैं कहता हूँ अगर दिग्विजय सिंह आपकी बात ना मानें तो आप भी इनके कपड़े फाड़ें। इसके जबाब में दिग्गी ने भी कमलनाथ को बीच में टोकते हुए कहा कि फॉर्म ए और फॉर्म बी पर
पीसीसी चीफ यानि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दस्तखत होते हैं, तो कपड़े किनके फटने चाहिए, इस बात को सुनते है सभा में मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।