
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
हमारे देश में एक प्रसिद्ध कहावत है कि कांटे का तोड़ कांटे से ही निकाला जाता है। हम ये इसलिए कह रहे है क्योंकि मध्यप्रदेश की सत्ता मे वापसी का सपना देख रही कांग्रेस में यह कहावत साकार होते नजर आ रही है। क्योंकि आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान इसी रणनीति पर काम करते दिख रही है। दरअसल तीन साल पहले यानि 2020 में कांग्रेस के बागी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पार्टी छोड़ने वालों सिंधिया समर्थकों के सामने कांग्रेस ने एक नया और कांटे से कांटे का तोड़ निकला है।
कांग्रेस ने की सिंधिया समर्थकों को चौतरफा घेरने की तैयारी
दरअसल कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवारों और सिंधिया समर्थकों के भाजपा के बागियों को टिकट देकर मुकाबला बेहद रोचक बना दिया है। बागी से बागी की इस जंग में एक मंत्री और एक विधायक की सीट पर मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। मध्यप्रदेश की सांवेर विधानसभा सीट से सिंधिया समर्थक और मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट को कांग्रेस का युवा चेहरा बनी रीना बौरासी टक्कर देंगी। वहीँ परिवहन मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता गोविंद सिंह राजपूत का मुकाबला भाजपा से बगावत कर कांग्रेस में आए नीरज शर्मा से होगा। लेकिन ऐसे में अब देखना ये होगा कि कांग्रेस और बीजेपी के बागियों की सी जंग में जीत किसकी होगी।