
इंडिया फर्स्ट। भोपाल।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनी खेज मामला सामने आ रहा है जहाँ भोपाल से अगवा हुई 8 और 11 महीने की दो मासूम बहनें दिल्ली की एक फिजियोथेरेपिस्ट महिला डॉक्टर को बेची जानी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए महिला डॉक्टर और किडनैपर्स के बीच 3 लाख रुपए में सौदा भी तय हो चुका था। लेकिन भोपाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जी जान लगा कर मासूम बच्चियों को अगवा करने वाले आरोपियों को धर दबोचा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला ?
बताया जा रहा है कि भोपाल के कोलार इलाके के इंग्लिश विला कॉलोनी में स्थित एक मकान से मासूम बच्चियों की तस्करी करने वाली गैंग पुलिस विभाग की टीम के हत्थे चढ़े। इस छापामारी और आरोपियों पर शिकंजा कसने की इस कार्यवाही के दौरान गैंग के पास से पुलिस को इन बहनों के अलावा दो और बच्चियां मिलीं, फ़िलहाल पुलिस विभाग जो टीम उनकी पहचान करने और उनके परिवार के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस की इस धरपकड़ कार्यवाही के बाद इस पुरे मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस प्रशासन के अनुसार मासूम बच्चियों की तस्करी से जुड़े इस गैंग के तार अंतरराज्यीय मानव तस्करों से जुड़े हुए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इन गिरफ्तार हुए 5 आरोपियों में हरियाणा निवासी अर्चना सेन (32), केरल निवासी उसका पति निशांत रामास्वामी (35), अर्चना का बेटा सूरज (19), 14 साल की नाबालिग बेटी और सूरज की गर्लफ्रेंड बाराबंकी (यूपी) की रहने वाली मुस्कान बानो (19) शामिल हैं। पुलिस ने तकरीवन 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद ही इन आरोपियों की पहचान की और उसी के आधार पर यह कार्यवाही की गई है।