
इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली।
दिल्ली-NCR में गुरुवार देर रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे धुंध में कमी आई है। हालांकि, एयर क्वालिटी में कोई सुधार नहीं है। आज सुबह 7 बजे दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के ऊपर रहा।
दिल्ली के अशोका विहार में AQI 462, आर के पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और ITO बस स्टैंड में 464 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, गुरुग्राम में AQI 416, फरीदाबाद में 457 और नोएडा में 375 दर्ज किया गया।
दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। इस मामले में पिछली सुनवाई 7 नवंबर को हुई थी। तब कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा, UP और राजस्थान सरकारों को पराली जलाना बंद करने का आदेश दिया था।