अभिनेता सलमान खान को फिर मिली धमकी

इंडिया फर्स्ट | मुंबई | 

मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। एक फेसबुक अकाउंट से सलमान को यह धमकी दी गई है। इस अकाउंट पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगी हुई है। मुंबई पुलिस ने इसके बाद सलमान की सुरक्षा का एक बार फिर से जायजा लिया है। पिछले हफ्ते पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को भी लॉरेंस गैंग से धमकी मिल चुकी है।

Salman Khan not my friend: Gippy after Lawrence Bishnoi attacks his Canada home | Bollywood - Hindustan Times

इस बार गिप्पी ग्रेवाल को संबोधित करते हुए सख्श ने लिखा- तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है कि तुम्हारा भाई आए और तुम्हें बचा ले। यह मैसेज सलमान खान के लिए भी है। इस भ्रांति में मत रहना कि दाऊद तुम्हें बचाएगा। कोई भी तुम्हें बचा नहीं सकता।

Sidhu Moosewala Killing: Lawrence Bishnoi gang killed singer in 3rd attempt : The Tribune India

तुमने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर कैसे प्रतिक्रिया दी वो हमने देखा। हम सभी जानते हैं कि वह कैसा आदमी था। उसके क्रिमिनल के साथ संबंध थे। अब तु हमारे रडार पर है। इसे एक ट्रेलर मानो। पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। जिस भी देश तु जाना चाहता है, वहां जा सकता है। पर ध्यान रख, मौत को वीजा की आवश्यकता नहीं है। यह अनिवार्य रूप से आती है। INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…