#CRIME IN MP । नरसिंहपुर के करेली में स्कूल में घिनौनी वारदात।

इंडिया फर्स्ट। नरसिंहपुर। शैलेन्द्र शर्मा।

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली में चार साल की बच्ची से दरिंदगी का मामला सामने आया है। बच्ची नर्सरी की पढ़ाई के लिए स्कूल जाती थी। इस निजी स्कूल के ही दो कर्मचारियों ने उसके साथ दरिंदगी की।

घटना 21 नवम्बर की है। उस अबोध बच्ची को तो कुछ पता ही नहीं कि उसके साथ नरपिशाचों ने किस तरह का घिनौना काम किया है। हालत बिगडऩे पर बच्ची की मां ने ध्यान दिया तो घटना का पता चला। मां ने ही 27 नवम्बर को करेली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

घटना सुनकर पुलिस कर्मी भी सन्न रह गए। जांच होने पर दरिंदगी की पुष्टि हुई, तो पुलिस ने पड़ताल शुरू की। बच्ची ने बताया कि स्कूल के अंकल ने ही उसे परेशान किया था।

ऐसे पकड़ में आए आरोपी

पुलिस ने शिकायत मिलते ही एफएसएल टीम निजी स्कूल भेजी और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। स्कूल में जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज देखे गए। तो स्कूल स्टाफ के दो दरिंदों के चेहरे सामने आ गए। घटना पर आक्रोश जताते हुए लोगों ने करेली थाना जाकर ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में दोनों नरपिशाचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…