
हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। एयरो एक्टिविटी को बढावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने एलांयस एयर के साथ समझौता किया है। हरियाणा सरकार हिसार एयरपोर्ट से 8 रूटों पर हवाई यात्रा को शुरू करने जा रही हैं..यह यात्राएं अप्रैल महीने से शुरू होंगी।
इसकी जानकारी खुद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटोला ने हैदराबाद में आयोजित विंग्स इंडिया 2024 समारोह में दी है…भाषण के दौरान उन्होंने कहा हिसार से दिल्ली और हिसार से चडीगढ़ के रूटों पर पहले ही हवाई यात्रा को मंजूरी मिल चुकी है..लेकिन अब हिसार से जयपुर, अहमदाबाद, जम्मू, कुल्लू, धर्मशाला और देहरादून के लिए भी अब जल्द हवाई यात्रा शुरू की जाएगी।
संबोधन के दौरान दुष्यंत चौटेला ने केंद्र सरकार और एलांयस एयर का आभार व्यक्त किया..इसी के साथ यह जानकारी भी शेयर करते हुए कहा कि ग्रुरूग्राम में 30 एकड़ की जमीन पर हेली हब विकसित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताब भी भेज दिया गया है। गुरूग्राम में देश का सबसे बड़ा और सबसे मार्डन हेली हब बनाया जाएगा।