Pakistan : पाकिस्तान सेना को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

इंडिया फर्स्ट। पाकिस्तान।

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

सेना कारोबार न करे – पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट

सेना का रोल तय करे सरकार- पाकिस्तान सक

सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में एक पिटीशन दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि फौज कई तरह के कारोबार करती है और रक्षा जरूरतों के लिए दी गई सरकारी जमीन का इस्तेमाल इन बिजनेस के लिए किया जाता है। लिहाजा, इस तरह के कारोबार पर रोक लगाई जाए और सरकार को इस मामले में जवाबदेह बनाया जाए, क्योंकि फौज का बजट सरकार ही तय करती है।

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान जस्टिस काजी फैज ईसा ने सरकार का पक्ष रख रहे अटॉर्नी जनरल मंसूर उस्मान अवान से कई सवाल किए। उनसे पूछा गया- क्या आप इस अदालत और मुल्क को सरकार की तरफ से यह भरोसा दिला सकते हैं कि हमारी फौज सिर्फ मुल्क की हिफाज करेगी और अपनी जमीन का इस्तेमाल कमर्शियल एक्टिविटीज के लिए नहीं करेगी।

Comments are closed.

Check Also

Direct Action Day: What Happened

INDIA FIRST | FACTS DESK | Direct Action Day (16 August 1946) was orchestrated by the Musl…