Bhopali Shayar in Qatar . भोपाली शायरी की महफ़िल सजेगी क़तर में

ये खबर एहले सियासत ने उड़ा रखी है…वरना हम तुमने कहां दूरी बना रखी है…ये फकत एक शेर नहीं है बल्कि शायर की कलम से निकले ये वो जज्बात है जो हुकूमत पर तंज भी कसते है और इंसानी जज्बे की की तरफदारी भी…जी हां ऐसे ही मशहूर और मारूफ शायर है भोपाल के विजय तिवारी जिनकी शायरी की महक जल्द ही सऊदी के दोहा कतर में बिखरेगी…
शेर से शुरू करें
ये है भोपाल के जाने माने शायर विजय तिवारी जिन्हे दोहा कतर में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल मुशायरे की दावत मिली है… पहला मौका नहीं है जब विजय तिवारी अमन और मोहब्बत का पैगाम लेकर समंदर पार जा रहे है इसके पहले पाकिस्तान में भी कई मुशायरों में शिरकत कर चुके है….इनके साथ ही अदबो आदाब की दुनिया में अपना दखल रखने वाले शायर डॉक्टर मेहताब आलम भी उनके साथ कतर के मुशायरे में अपने कलाम पेश करेंगे…भोपाल से इंडिया फर्स्ट न्यूज संवाददाता जितेन्द्र मालवीय की रिपोर्ट

Comments are closed.

Check Also

#ECO EID । ईको फ्रेंडली होली के जवाब में ईको फ्रेंडली ईद !!

     इंडिया फर्स्ट। भोपाल।  बकरीद का त्योहार पर बाजार में कुर्बानी के लिए बकरों की डिमांड …