Sindhi Community got their right| आख़िरकार सिंधी समाज को मिला उनका हक़ ।

पाकिस्तान में रह रहे सिंधी समाज की हालत बेहद बदतर है । हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक़, हिन्दू और सिंधी समाज पाकिस्तान में जबरिया धर्म परिवर्तन का शिकार हो रहे है । ऐसे में भारत में विस्थापित होकर आये सिंधी समाज लंबे अर्से से , यहाँ पट्टे देने की माँग कर रहे थे । सीएम शिवराज ने सिंधी समाज का ये दर्द महसूस किया और उन्हें आख़िरकार पट्टे वितरित कर , इस देश में अपने पन का अहसास करवाया ।

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…