सेल्फ हेल्प- इन तरीकों से अपने करियर में जल्द पाएं सक्सेस

phpthumb_generated_

जानते हैं कि किस तरह से आप कॅरियर में जल्दी से जल्दी सफलता पासकते हैं
जयपुर। अगर आप अपने जीवन के शुरुआती दौर में सफल होना चाहते हैं तो आपको सही दिशा में आगे बढऩे की प्लानिंग करनी चाहिए। इसके लिए खुद को समय देना चाहिए। जानते हैं कि किस तरह से आप कॅरियर में जल्दी से जल्दी सफलता पा सकते हैं
सवाल पूछते रहें
ज्यादातर लोगों के साथ एकेडमिक लर्निंग और नौकरी के दौरान किए जाने वाले कार्यों में काफी अंतर होता है। आपको कुछ चीजों को भूलना होगा और नई स्किल्स याद करनी होंगी। आपको अपने बॉस, साथियों और यहां तक कि अपने जूनियर्स से भी सीखना होगा। जितना ज्यादा हो सके, सीखें और सबसे सवाल जरूर पूछते रहें।
अनुकूल बनाएं
जहां भी करें, उसके अनुरूप खुद को ढाल लें। हर तरह के लोगों के साथ काम करने की आदत विकसित करें। हर स्तर पर अपनी नेटवर्किंग तैयार करें। लोगों से यह अपेक्षा न रखें कि वे आपके पास आएंगे और आपको कम्फर्टेबल बनाएंगे। आपको खुद चीजों को समझकर उनके अनुरूप बनना है।
स्पष्टता के साथ काम करें
आत्मविश्वास के साथ-साथ पूरी तरह से फोकस या स्पष्टता होना भी बहुत जरूरी है। इससे आप बेहतर विकल्प चुन पाते हैं और सही दिशा में आगे बढ़ते हैं। आपको अपने बॉस से बात करके हर काम को स्पष्ट कर लेना चाहिए। बॉस से नियमित रूप से फीडबैक भी लेना चाहिए। इससे आप काम में सुधार कर सकते हैं।
अपने लिए मेंटर खोजें
अगर आपके पास कोई मेंटर या गाइड है तो आपके कॅरियर की राह काफी आसान हो जाती है। कई अच्छे संस्थानों में मेंटरशिप प्रोग्राम होते हैं। अपने लिए बेहतरीन मेंटर खोंजे। मेंटर आपको बता सकता है कि किस तरह से आप वर्कप्लेस पर खुद को स्थापित कर सकते हैं। आप हमेशा पॉजिटिव, मोटिवेटेड और कमिटेड लोगों के साथ रहने की आदत डालें। इससे जॉब में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होंगे।
अच्छी आदतें ग्रहण करें
खुद को पीछे धकेलने वाली आदतों को पहचानें और उन्हें समय रहते बदलें। ऐसी आदतों को अपनाएं, जो आपके जीवन में खुशी, सेहत और सफलता लाएं। अगर माहौल में विश्वास है तो आप बेहतर काम कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको अपनी बातों के माध्यम से माहौल में सकारात्मक लाने का प्रयास करनी चाहिए। ऑफिस में सबकी आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए।

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…