कमलनाथ की सर्जरी हमीदिया में
विश्वास जगाना है….
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एक क्रिकेट टीम के कप्तान की तरह फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं…कारण अपने प्रदेश के हर नागरिक में सरकार और सरकारी व्यवस्थाओं के प्रति विश्वास जगाना है…अपनी सर्जरी हमीदिया अस्पताल में कराने के निर्णय के साथ उन्होंने इस अभियान की शुरुआत कर दी है..
दरअसल यह विश्वास इसलिए जाग रहा है क्योंकि आज के दौर में जरा सी छींक आने पर राजनेता दिल्ली मुम्बई की दौड़ लगाते हैं वंही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने दाएं हाथ की रिंग फिंगर यानी अनामिका की सर्जरी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कराने का निर्णय लिया है। सरकारी डॉक्टर और सरकारी व्यवस्थाओं के प्रति कमलनाथ का यह विश्वास निश्चित तौर पर प्रदेश के अन्य नेताओं और जनता के लिए मिसाल बनेगा।
विज़ुअल्स दिखाएं
आपको बतादें की पिछले आठ सालों में यह दूसरा मौका है जब सत्ता के शीर्ष पर बैठे नेता ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दस्तक दी है। इससे पहले 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गले मे इंफेक्शन के चलते हमीदिया अस्पताल में शरण ली थी।
विज़ुअल्स दिखाएं….
वैसे देखा जाए तो सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों पर तो आमजन को पूरा भरोसा है , लेकिन बिगड़ैल व्यवस्थाओं, साफ सफाई का अभाव और दवा और जांच का टोटा आमजन को सरकारी अस्पतालों से दूर कर देता है, मुख्यमंत्री कमलनाथ को यह भी देखना और दुरुस्त करना होगा तब जागेगा असली विश्वास…फिलहाल तो कमलनाथ जी के इस अभियान को इंडिया फर्स्ट न्यूज का सलाम
कमलनाथ की अच्छी पहल
हमीदिया पहुचे इलाज कराने
आम जन में जागेगा विश्वास
बहुत कुछ दुरुस्त करने की जरूरत
Comments are closed.
Check Also
#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।
यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…