Batman Released. जेल से इस अंदाज में निकले आकाश विजयवर्गीय !! Super Exclusive

भोपाल की स्पेशल कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश को जेल से रिहा कर दिया गया. वे नगर-निगम अफसर से मारपीट के मामले में इंदोर जिला जेल में बंद थे. अब विधायक आकाश को चालान वाले दिन भोपाल में पेश होना होगा. सांसदों और विधायकों के लिए बनी स्पेशल कोर्ट से जमानत के आदेश इंदौर पहुंचते ही विधायक आकाश को जेल से रिहा कर दिया गया.
इससे पहले इंदौर में आकाश की जमानत अर्जी यह कहते हुये निरस्त कर दी गई थी कि मामला स्पेशल कोर्ट का है. अब पुलिस इस मामले में जब चालान पेश करेगी तो भोपाल में ही ट्रायल शुरू होगा. नगर निगम अफसर से मारपीट के अलावा मुख्यमंत्री का पुतला जलाने के एक अन्य मामले में आकाश को जमानत पर छोड़ा गया है.

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…