विधायक आकाश ने लिखे पत्र
इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जर्जर मकानों को तोड़े जाने के मामले में घोटाले का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और लोकनिर्माण मंत्री को लिखे पत्र में विधायक ने शासन-प्रशासन की कार्यवाही को पक्षपातपूर्ण और
निरंकुश बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ, गृहमंत्री बाला बच्चन और लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह को लिखे पत्र में इंदौर विधायक
आकाश विजयवर्गीय ने जर्जर भवन घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। विधायक का कहना है कि वर्षों
से रह रहे गरीबों के जर्जर भवन तोड़े जाने की कार्यवाही इसलिए पक्षपातपूर्ण है क्योंकि इसमें कुछ के व्यक्तिगत हित
अधिक नजर आते हैं। पत्र में कहा गया है कि जर्जर भवन तोड़े जाने की शासन-प्रशासन की निरंकुश कार्यवाही में न
तो जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लिया जा रहा है और न कि गरीब, बेसहारा लोगों के लिए रहने की वैकल्पिक
व्यवस्था की जा रही है।
— जर्जर भवन घोटाले को लेकर लिखे पत्र
— विधायक ने की सीबीआई जांच की मांग
— कार्यवाही को बताया पक्षपातपूर्ण, निरंकुश
— वैकल्पिक व्यवस्था न करना दुर्भाग्यपूर्ण
— मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को भी लिखा पत्र
— लोक निर्माण मंत्री को दी चुनौती
— कहा : मामला भेजें सीबीआई को
— गलत साबित हुआ तो छोड़ देंगे राजनीति
Comments are closed.
Check Also
हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक
भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…