कांग्रेस सरकार पर चौथ वसूली को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने समर्थकों के साथ नगर निगम मुख्यालय के सामने धरना दिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि गरीबों के साथ अन्याय जारी रहा तो मंत्रालय में ताला लगाने का आंदोलन शुरू किया जाएगा।
भोपाल नगर निगम मुख्यालय के सामने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने समर्थकों के साथ धरना दिया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ताआें ने नगर निगम पर मनमानी करने का आरोप लगाया।
पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने आरोप लगाया कि पार्षद, विधायक और सांसद कोटे के जो विकास कार्य मंजूर कराये गए थे वे कांग्रेस सरकार ने रोक दिये हैं। शहर में सफाई व्यवस्था ठप होने और झुग्गी बस्तियों में जलभराव के कारण उत्पन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने नगरनिगम और पुलिस पर अवैध वसूली में व्यस्त रहने का आरोप भी लगाया।
जबकि नगर निगम अधिकारी का कहना है कि वे शहर की समस्याएं दूर करने के लिए बातचीत को तैयार है।
इधर प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि गरीबों की सुनवाई नहीं हुई तो मंत्रालय में ताला लगाने का आंदोलन करेंगे।
— भोपाल में धरने पर बैठे पूर्व विधायक
— मंत्रालय में ताला लगाने की चेतावनी
— गरीबों के साथ अन्याय का आरोप
— कांग्रेस सरकार कर रही चौथ वसूली
— विकास कार्य रोके जाने से आक्रोश
— सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग
Comments are closed.
Check Also
#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।
यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…