सुविचार
बुद्धि का उपयोग समझकर करें
शक्ति की बचत करें
बुद्धि देती है सही योजना
सारे काम योजनाबद्ध करें
पंचांग
दिनांक 10 जुलाई 2019
दिन: बुधवार
नक्षत्र: चित्रा
तिथिरू नवमी
– मेष
आज दिन पारिवारिक रहेगा
भ्रमित करने का प्रयास करेंगे लोग
अपनी बातों पर डटे रहे
वृषभ
आज बहुत अच्छा दिन
उत्तम लाभ मिलेगा
नुकसान की भरपाई होगी
मिथुन
आज सोच समझकर निर्णय लें
जल्दबाजी पर रखें नियंत्रण
दिन तभी होगा सफल
कर्क
आज अच्छे लाभ का दिन
मित्रों के काम भी सफल होंगे
मिठाई बांटना न भूलें
सिंह
आज समय बहुत अच्छा
लाभ मिलेगा तनाव कम होगा
अपना काम प्रभावित न करें
कन्या
स्वास्थ्य का ध्यान रखें
मेहनत का फल जरूर मिलेगा
लाभ मिलने के योग हैं
तुला
अपने काम के लिए अच्छा दिन नहीं
परिजनों के काम बनेंगे
दूसरें व्यक्तियों के काम करें
वृश्चिक
आज मिलेगी खुशखबरी
पेंडिंग काम निपटाएं
लाभ मिलेगा सम्मान मिलेगा
धनु
व्यवसाय में उन्नति होगी
इंटरव्यू हो सकता है
तनाव होगा लेकिन परिणाम सार्थक
मकर
आज काम अच्छा संपन्न होगा
कार्य लिखकर करें
सफलता तभी मिलेगी
कुंभ
दिन अनुकूल है
विपरीत परिस्थितियां भी
स्वयं निर्णय लें सफलता मिलेगी
मीन
अच्छा समय है
पेंडिंग काम पूरे,
लाभ मिलने की संभावना
आज का रामबाण
योजनाएं फेल हो रही हैं
इस दोष का निवारण करें
हनुमान जी को नारियल भेंट करें