MLA KEDHAR SHUKLA केदार के नोटिस पर कांग्रेस का वार

झाबुआ उपचुनाव में हार के बाद भाजपा में चल रहे घमासान पर कांग्रेस ने भाजपा को अपना घर संभालने की नसीहत दी है | कांग्रेस का कहना है की अनुसाशनहीनता कांग्रेस का कल्चर नहीं है | झाबुआ में मिली हार के बाद सीधी के विधायक केदार शुक्ला ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को हटाने की मांग की थी जिसपर उन्हें पार्टी ने शोकाज नोटिस भी जारी किया है |

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…