भोपाल में डेंगू से हुई मौतों के बाद अब स्वास्थ मंत्री तुलसीराम सिलावट ने खुद मोर्चा संभाल लिया है | उन्होंने अधिकारीयो की बैठक अपने बंगले पर बुलाई और डेगू को लेकर ख़ास निर्देश दिए कल सुबह मंत्री खुद भोपाल की किसी कालोनी में जाकर मैदानी हकीकत की जानकारी लेंगे |