Seoni तहसीलदार के डिजिटल सिग्नेचर चुराने वाला गिरफ्तार

सिवनी में तसीलदार के डिजिटल सिग्नेचर चोरी के मामले में मुख्य आरोपी दीपेश नेमा को घँसोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी तीन माह से फरार था उसने घँसोर तहसीलदार के डिजिटल सिग्नेचर चोरी कर जाली प्रमाण पत्र बनाये थे | कांग्रेस के लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह ठाकुर ने  घँसोर थाने जाकर दीपेश नेमा की गिरफ्तारी की मांग की थी |

Comments are closed.

Check Also

पीएफआई के 22 सदस्यों पर आरोप तय, देश में खलीफा हुकूमत लाने का था मंसूबा

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |  शहरों, कस्बों और गांवों में यूनिट तैयार कर वर्ग विशेष के लोगों मे…