AAP ने सड़क पर बैठकर किया सद्बुद्धि यज्ञ

इंडिया फर्स्ट। रायपुर।

रायपुर के जीई रोड पर मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने सड़क पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए मंत्रों के साथ सद्बुद्धि यज्ञ किया। पार्टी के कार्यकर्ता इस यज्ञ के बाद रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय का निवास घेरने के लिए निकले, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया और आगे बढ़ने नहीं दिया।

इस प्रदर्शन के पीछे की वजह रायपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में हो रही जलभराव की समस्या प्रमुख है। शहर में महज एक-दो घंटों की बारिश से ही हो रहे भारी जलभराव के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही AAP ने राज्य स्तर पर 90 विधानसभा क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं के लिए विधायकों का आवास घेरने की रणनीति बनाई है। रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय के आवास का घेराव प्रदर्शन कर इसकी शुरुआत की गई।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…