मप्र की राशन की दुकानों पर चढ़ेगा भगवा रंग !! ?? – अभी पीला सफ़ेद या अलग रंग में पुती है दुकानें।

इंडिया फ़र्स्ट ब्यूरो। मप्र की भाजपा सरकार ने राज्य की 25 हज़ार से ज़्यादा राशन की दुकानों पर एक जैसा रंग चढ़ाने की तैयारी कर डाली है । सूत्रों की मानें तो ये रंग भगवा होगा ।

मप्र के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के मुताबिक़, प्रदेश के 4 करोड़ 80 लाख हितग्राहियों को राशन बाँटने वाली इन राशन की दुकानों को किसी मेगा मॉर्ट की तर्ज़ पर हाईटैक बनाया जायेगा । इनमे राशन लेने आए हितग्राही पीओएस और वेट मशीन से बिलिंग राशि, पर्ची और वजन सब एक साथ देख सकेंगे । इसके अलावा स्टॉफ के लिये फ़र्नीचर और बैठक से लेकर सारी व्यवस्थाएं डिजिटाइज़्ड कर दी जायेंगी ।

दीनदयाल या अटल जैसे नामों पर विचार

इन राशन की दुकानों को किसी महापुरुष का नाम दिया जायेगा । सूत्रों के मुताबिक़, इसके लिये दीनदयाल या अटल राशन दुकानों जैसे नामों पर विचार किया जा रहा है । हालाँकि अभी एक नाम या अलग अलग नामों को लेकर फ़ैसला होना बाक़ी है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…