Acharya Rajesh | Astrology First | 16 JUNE 2019 | जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

 


सुविचार
काम में सच्ची लगन जरूरी
मन वचन में दिखता है काम
जो करें सच्ची लगन से करें
लगन से करें काम मिलेगी विजय

पंचांग
दिनांक: 16 जून 2019
दिन: रविवार
नक्षत्र: अनुराधा
तिथि: चतुदर्शी

– मेष
आज दिन अच्छा रहेगा
पारिवारिक जीवन सुखमय होगा
दोपहर बाद काम बनेंगे
लिखकर कार्य करें

 

वृषभ
आज बहुत अच्छा दिन है
दो दिन और अच्छे रहेंगे
क्षेत्र में तरक्की के लिए चिंतन करें
भगवान के दर्शन कर काम करें

 

मिथुन
आज का दिन थोड़ा कमजोर
जल्दबाजी में निर्णय न लें
दूसरों की बातों में न आएं
दोपहर बाद काम पूरे होंगे

 

कर्क
आज का दिन अनुकूल
जल्दबाजी पर नियंत्रण रखें
मित्रों की मदद मिलेगी
निश्चिंत रहकर काम करें

 

 

सिंह
आज बहुत अच्छा दिन है
उत्तम योग बन रहे हैं
सोचा काम पूरा होगा
लाल पुष्प भगवान को अर्पित करें

 

कन्या
आज आर्थिक पक्ष मजबूत
ऋण लेने के लिए अच्छा दिन
उलझा पैसा वापस मिलेगा
रुके हुए कामों को आगे बढ़ाएं

तुला
आज दिन अच्छा है
पारिवारिक जीवन सुखमय
पुरानी बातें शेयर करेंगे
पीले वस्त्र धारण करें

 

वृश्चिक
परिजनों के साथ दिन बीतेगा
परिजनों से लाभ मिलेगा
दोपहर बाद तनाव हो सकता है
वाणी पर संयम रखें

 

धनु
आज दिन बेहद अच्छा
काम बनेंगे, लाभ मिलेंगे
चिंतन करेंगे सार्थक होगा
पाॅजिटिव उत्तर मिलेगा

 

मकर
दिन अनुकूल रहेगा
व्यवसायिक सफलताएं मिलेंगी
चिंतन करें ठोस आधार निकालें
सफलताएं मिलने के योग हैं

 

कुंभ
दिन अच्छा रहेगा
स्वास्थ्य का ध्यान रखें
दोपहर में विश्राम करें
दोपहर में भोजन अवश्य करें

 

मीन
आज का दिन अच्छा रहगा
कार्य में सफलता मिलेगी
दूसरों के कारण कार्य में विलंब
अकेले ही करें अपने काम
आज का रामबाण
चतुर्दशी तिथि है
घर की साफ सफाई करें
काम में दिक्कत आ सकती है
व्यापारियों को नमकीन दान करें

Comments are closed.

Check Also

#sanatan first | जानिए रक्षाबंधन 2023 सही तिथि कब है ?

इंडिया फर्स्ट । सनातन फर्स्ट । रक्षाबंधन की असल तिथि को लेकर जारी चर्चा के बीच भोपाल के प्…