सुविचार
भय को दूर करने के लिए ज्ञान आवश्यक है
धैर्य और ज्ञान दोनों से भय दूर रहता है
भय से भागने की कोशिश करे सफल होंगे
जितनी पढ़ाई करेंगे भय आपसे इतना है दूर रहेगा
पंचांग
तारीख – 24 जून 2019
दिन – सोमवार
नक्षत्र – पुर्वत्रापदा
तिथि – सप्तमी
मेष
आज आपका दिन शुभ है
परिस्थिति बेहतर होगी
शाम तक काम पूरा होगा
थोड़ी अधिक मेहनत करे
वृषभ
आपका समय अच्छा है
3 दिन में रुके कार्य पूरे करेंगे
दोपहर को सफलता मिलेगी
परेशानी का समाधान निकलेगा
मिथुन
व्यापारिक प्रगति के अच्छे संकेत है
कुछ नए वादों से अच्छे लाभ मिलेंगे
कुछ नए संपर्क हाथ लग सकते है
आज आपका प्रगति का दिन है
कर्क
दोपहर के बाद समय अच्छा है
आज भाग्य जाग्रत होगा
आपके कार्य बन जाएंगे
दोपहर तक धैर्य धारण कर रखे
सिंह
वाणी पर आज संयम रखना होगा
आपके कारण परिवार में तनाव हो सकता है
नए कार्यों के लिए समय शुभ चल रहा है
घर के कार्य बड़ी आसानी से पूरे होंगे
कन्या
समय अच्छा , प्रगति का समय है
व्यक्तिगत उन्नति का समय है
परेशानी का समाधान मिलेगा
आपको आनंद की अनुभूति होगी
तुला
आज अधिक ना बोले
मौन रहेंगे बेहतर होगा
अच्छे काम के लिए आगे बढ़े
अधिक बोलने से नुकसान होगा
वृश्चिक
स्थाई के संबंध में निर्णय करेंगे
भूमि भवन के निर्णय आज करेंगे
क्षेत्र में सुधार की योजना तैयार करेंगे
क्षेत्र में कार्य करेंगे लाभ अच्छे मिलेंगे
धनु
आज अपका दिन अच्छा है
परिजन से संयम से बात करे
छोटी बातो से तनाव हो सकता है
व्यापारिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी
मकर
आज सोच समझ कर निर्णय ले
क्या और किनके साथ कार्य करेंगे
चिंतन के माध्यम से हल निकलेगा
लाभ अच्छा प्राप्त होगा
कुंभ
स्वास्थ के संबंध में दिन अच्छा है
दूसरे लोगो से संपर्क अच्छा रहेगा
आपके हाथ में जो कार्य है उसमे लाभ मिलेगा
आपको सभी से तरफ सफलता मिलेगी
मीन
दोपहर के बाद समय अच्छा है
छोटी से सुखद यात्रा होगी
यात्रा में आपको लाभ मिलेगी
घर के बाहर के कार्य में सफलता मिलेगी
आज का रामबाण
जहां गाय रहती हो वहां की मिट्टी के आए
मिट्टी से मस्तिष्क पर तिलक लगाए
तिलक लगाने से विजयश्री की प्राप्ति होगी
साथ ही कमजोरी भी दूर हो जाती है