सुविचार
किसी मामले में फंस गए हैं तो
थोड़ा चिंतन मनन करें
लगातार मंथन करने की जरूरत
विपरीत परिस्थिति में मौन लाभप्रद
पंचांग
दिनांक 25 जून 2019
दिन: मंगलवार
नक्षत्र: उत्तरा
तिथि: अष्टमी
मेष
आज दिन यात्राओं वाला
कुछ खर्चीला हो सकता है
अधूरे रहेंगे आज के काम
दो दिन बाद सारे काम पूरे
वृषभ
आज समय बहुत अच्छा
रुका धन मिलेगा
मित्रों से लाभ की प्राप्ति
दो दिन मंे कार्य संपन्न करें
मिथुन
आज दिन बहुत अच्छा
कुछ नया करेंगे
काम में मिलेगा फायदा
अच्छी योजनाएं बनाएंगे
कर्क
दो दिन समय अच्छा नहीं
दो दिन बाद पूर्ण सफलता
काम में होगा फायदा
निश्चिंत होकर करें काम
सिंह
आज समय बहुत अच्छा
स्वास्थ्य का ध्यान रखें
खान पान पर रखें नियंत्रण
मित्रों की मदद लें
कन्या
परिवार में सुखद संकेत
तलाक आदि मामलों पर ध्यान दें
थोड़ा सजग रहकर करें काम
हनुमान जी की पूजा करें
तुला
बहुत अच्छा है समय
उत्तम लाभ के योग
पेंडिंग कार्य पूरे करें
अच्छी उर्जा से पूरे होंगे काम
वृश्चिक
बहुत अच्छा दिन है
दूसरों की जरूर सुनें
अपना आदेश मत सुनाएं
तनाव से मिलेगी मुक्ति
धनु
बहुत अच्छा है समय
स्टडी में होगा लाभ
परेशानियों से मुक्ति मिलेगी
दोपहर बाद नए काम करें
मकर
बहुत अच्छा दिन है
आज का दिन खास है
लंबे समय बाद कोई मिलेगा
तरोताजा बनें रहेंगे
कुंभ
सोच समझकर लें निर्णय
दबाव में काम न करें
पेंडिंग कामों को पूरा करें
सफलता मिलने के योग है
मीन
आज का दिन अच्छा है
आपके अनुकूल होंगे कार्य
स्वास्थ्य में होगा सुधार
धन की कमी नहीं होगी
आज का रामबाण
मित्रों परिजनों से विरोध है तो
संबंध सुधारने की कोशिश करें
विरोधियों को मिठाई खिलाएं
लाभ मिलेगा और सफलता भी