— सुविचार
आज बात होगी पसंद की
पेट भरा हो तो भी भोजन
काम को पसंद बनाएं पूरा होगा
आपको लाभ मिलेगा काम संपन्न होगा
पंचांग
दिनांक 26 जून 2019
दिन: बुधवार
नक्षत्र: रेवती
तिथि: नवमी
– मेष
आज दिन कमजोर है
यात्राएं प्लानिंग से करें
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
जिस क्षेत्र से जुड़े हैं लाभ मिलेगा
वृषभ
आज समय बहुत अच्छा
खुशखबरी मिलेगी
तनाव कम होगा
नयी जिम्मेदारी न लें
मिथुन
आज दिन बहुत अच्छा
तीन दिन और अच्छे
प्रगति होगी समस्याएं निपटेंगी
व्यक्तिगत आकांक्षाएं सफल होंगी
कर्क
आपके पांच दिन अच्छे
आपकी प्रगति के दिन
पेंडिंग कामों को निपटाएं
नए कार्यों को शुरू न करें
सिंह
जल्दबाजी पर नियंत्रण रखें
आधा अधूरा काम कष्टदायी
जो काम करें पूरा करें
भगवान शिव की आराधना करें
कन्या
आज दिन अच्छा है
स्वास्थ्य का ध्यान रखें
मेहनत कम करें
सफलता मिलेगी उत्साह रहेगा
तुला
बहुत अच्छा है दिन
उत्तम लाभ की प्राप्ति होगी
अपने और मित्रों के काम होंगे
उत्तम फल की प्राप्ति होगी
वृश्चिक
दोपहर के बाद समय अच्छा
आने वाले तीन दिन अच्छे
तनाव न पालें
तनाव में ध्यान करें
धनु
आज कार्य की प्रगति अच्छी
एक बार में एक कार्य करें
एक काम ही होगा सफल होगा
दो काम किए तो असफलता
मकर
बहुत अच्छा दिन है
उत्तम सफलताओं का दिन
आपको लाभ अच्छे मिलेंगे
व्यवसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी
कुंभ
आज आर्थिक पक्ष मजबूत
रुके धन की प्राप्ति होगी
व्यक्तिगत कार्य के साथ अन्य कार्य भी
जो करेंगे अच्छा होगा
मीन
आज का दिन अच्छा है
स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा
सब व्यवस्थित करें
उत्तम लाभ तभी मिलेगा
आज का रामबाण
व्यक्तिगत कामों में अवरोध है..
बुद्ध का होता है दोष
हम खुद होते हैं परेशान
भगवान श्रीगणेश की आराधना करें